
हाजी शहजाद को मिली उपद्रव की सजा… आलीशान महल पर चला CM का बुलडोजर
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश की छतरपुर कोतवाली में पथराव और उपद्रव करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन ने उपद्रवियों की आलीशान कोठी और महंगी कारों को बुलडोजर की मदद से चकनाचूर कर दिया. इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स और प्रशासन की टीम मौजूद रही.
उपद्रव मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए आरोपी हाजी शहजाद अली के महल को मिट्टी में मिला दिया है। इसकी अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपए से अधिक है। आलीशान महल को प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाजी शहजाद अली कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष भी रहा है। उसके घर में खड़ी एक गाड़ी पर उपाध्यक्ष का प्लेट भी लगा हुआ था।
सीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई
छतरपुर में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाए उनकी पहचान की जाए। इसके बाद छतरपुर पुलिस प्रशासन उपद्रवियों को चिन्हाकित करने में जुड़ गया है। और अब मकान तोड़े जाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
थाने में भीड़ के साथ किया था उपद्रव
विवादित टिप्पणी के मामले में भीड़ हाजी शहजाद अली के नेतृत्व में ही थाने पहुंची थी। इसके बाद छतरपुर जिले के कोतवाली थाने को घेरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ देखते ही देखते आक्रामक हो गई है और पत्थरबाजी करने लगी। 10 मिनट तक पत्थरबाजी करती रही। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। कोतवाली थाने के प्रभारी को गंभीर चोट लगी है। पुलिस के अनुसार हाजी शहजाद अली ही आंदोलन का नेतृत्व कर रहा था। पुलिस ने 50 लोगों पर नामजद एफआईआर की है। साथ ही 200 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया है।
कौन है हाजी शहजाद अली
हाजी शहजाद अली छतरपुर का पूर्व सदर है। इसके साथ ही वह कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष भी है। इसके साथ ही वह करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। मुस्लिमों के बीच इसकी अच्छी पकड़ है। इसके बुलावे पर हजारों लोग इकट्ठा हो जाते थे। बुधवार को भी यही हुआ था। घटना के बाद से हाजी अली फरार चल रहा है।
क्या था विवाद?
बता दें कि हाल में महाराष्ट्र के नासिक जिले में सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरि महाराज ने कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर धर्म गुरु रामगिरि महाराज के खिलाफ महाराष्ट्र में कई केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, रामगिरि महाराज ने कहा है कि उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में यह बयान दिया था.
यह भी पढ़ें…