KL Rahul ने क्रिकेट को कहा अलविदा? सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई सनसनी

KL Rahul Retirement: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। राहुल के नाम से एक इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है। गुरुवार को उनके एक पोस्ट ने तहलका मचा दिया। दरअसल, राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि मुझे एक अनाउंसमेंट करना है, आप लोग इंतजार करें। हालांकि उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ऐसी कोई स्टोरी नहीं देखने को मिली है। इस पोस्ट के कुछ देर बाद कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इस स्क्रीनशॉट में राहुल की प्रोफाइल पिक्चर के साथ एक पोस्ट है, जिसमें राहुल संन्यास की घोषणा करते दिख रहे हैं। इसके वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।

सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई सनसनी

सोशल मीडिया पर एक केएल राहुल नाम से पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल ने प्रोफेशनल किक्रेट को अलविदा कह दिया है। वहीं, केएल राहुल के आधिकारिक सोशल मीडिया पर संन्यास से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की गई है। 

आपको बता दे केएल राहुल इस पोस्ट के वायरल होते ही इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगे। लोग कयास लगाने लगे कि केएल राहुल की यह घोषणा आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ी किसी बात को लेकर हो सकती है। अभी तक यह साफ नहीं है कि आखिर केएल राहुल किस बारे में घोषणा करने वाले हैं। राहुल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे थे।

बता दें कि केएल राहुल 5 सितंबर से शुरू होने वाली आगामी दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया A टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाना लगभग तय है।

Back to top button