Border 2 में वरुण धवन की एंट्री, पहली बार निभाएंगे फौजी का किरदार

Border 2: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन बेबी जॉन और सीटाडेल को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की है।

Varun Dhawan In Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) का इंतजार तो एक्टर के फैंस को बेसब्री से हो रहा है। लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि वरुण धवन  (Varun Dhawan) सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे। और अब इस पर निर्माताओं की मोहर लग चुकी है, वहीं फिल्म के हीरो सनी देओल ने भी खुद ट्वीट कर वरुण का फिल्म में स्वागत किया है। सनी ने फिल्म का टीजर साझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, ‘बॉर्डर 2 की बटालियन में फौजी वरुण धवन का स्वागत है।’

बॉर्डर 2 में फौजी बनेंगे वरुण धवन

आयुष्मान खुराना के फिल्म को मना करने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बॉर्डर 2 में वरुण धवन को साइन कर लिया गया है। अब भेड़िया स्टार वरुण धवन ने शुक्रवार को एक अनाउंसमेंट वीडियो के साथ बॉर्डर 2 में अपनी एंट्री कन्फर्म कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है और फिल्म से जुड़ने की खुशी जाहिर की है।

बॉर्डर 2 के मेकर्स ने जो वीडियो छोड़ा है, उसमें वरुण धवन का फिल्म में स्वागत किया जा रहा है. फिल्म बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट करने जा रहे हैं. बॉर्डर 2 के प्रोड्यूर्स भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक वीकेंड पर रिलीज होगी. सनी और वरुण के अलावा फिल्म में अभी किसी ओर स्टार की एंट्री नहीं हुई है. कहा जा रहा था कि फिल्म में आयुष्मान खुराना की एंट्री हो रही थी और फिर उनकी जगह वरुण धवन को लिया गया है.

Back to top button