
Doctor Murder Case: पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी ने उगला सच, CBI के सामने किये चौंकाने वाले खुलासे
Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में हर रोज नए सबूत सामने आ रहे हैं। अब सीबीआई ने आरोपी समेत कई लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया है। जिसमे आरोपी संजय रॉय ने बड़े खुलासे किए हैं।
Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता रेप कांड में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने सीबीआई को पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान क्या बताया यह एक बड़ा सवाल है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर (Doctor Murder Case) के रेप और मर्डर केस में संजय रॉय का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो चुका है। हर रोज नए सबूत सामने आ रहे हैं। अब सीबीआई ने आरोपी समेत कई लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया है। दावा है कि आरोपी संजय रॉय ने लाई डिटेक्टर टेस्ट में बड़े खुलासे किए हैं। रॉय से सीबीआई ने जब सवाल किए तो वो घबरा गया और बहाने बनाने लगा था।
क्या बोला संजय रॉय?
आशंका जताई जा रही है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान संजय रॉय ने कई सवालों के गलत जवाब दिए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संजय रॉय इस टेस्ट के दौरान काफी परेशान नजर आ रहा था। जब सीबीआई ने उससे कई सबूतों के साथ पूछताछ की, तो उसने कई बहाने बनाए। बताया जाता है कि संजय रॉय ने दावा किया कि जब उसने देखा तो पीड़िता की मौत हो चुकी थी। उसने यह भी कहा कि वह डर के मारे परिसर से भाग निकला। वहीं, कोलकाता पुलिस के मुताबिक संजय रॉय ने पूछताछ में रेप और मर्डर की बात कुबूल की थी। हालांकि बाद में उसने कहा कि वह बेकसूर है और उसे फंसाया जा रहा है।
आरोपी से यह भी पूछा गया कि अगर वह निर्दोष था तो फिर वह वहां से क्यों भाग गया. उसने पुलिस को पीड़िता की मौत की जानकारी क्यों नहीं दी. संजय रॉय से यह भी पूछा गया कि दुष्कर्म और हत्या को लेकर उसके खिलाफ इतने फोरेंसिक सबूत क्यों मिले हैं. सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने इन सवालों के सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि वह घबराहट में भाग गया था. हालांकि, सीबीआई के अधिकारी आरोपी के जवाबों से संतुष्ट नजर नहीं आए हैं. ऐसे में उसका नार्को टेस्ट भी करवाया जा सकता है।