हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 343 अंक की उछाल; निफ्टी 14 हजार के करीब
मुंबई। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में रौनक लौटी और यह हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 343.50 अंक (0.73 फीसदी) की बढत के साथ 47,217.86 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 13,920.40 के स्तर पर खुला। इस सप्ताह 928 शेयरों में तेजी आई और 203 शेयरों में गिरावट आई थी।
वहीं 26 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स इस साल पहली बार 47000 के स्तर से नीचे बंद हुआ था। इससे पहले कई दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला था। इंडेक्स 21 जनवरी को 50,184 पर पहुंचा था।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टीसीएस और एक्सिस बैंक के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले।
शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में ओएनजीसी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुति रिलायंस, एम एंड एम, एल एंड टी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 522.38 अंक (1.11 फीसदी) ऊपर 47,396.74 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 34.80 अंक (0.25 फीसदी) ऊपर 13,852.30 के स्तर पर था।