
Sexual harassment: ‘बुलाकर मुझे गलत तरीके से छूने’… मलयालम एक्ट्रेस का डायरेक्टर पर गंभीर आरोप
Malayalam Film Industry: हेमा कमेटी रिपोर्ट के तहत मलयालम सिनेमा में एक्ट्रेस के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की पोल खुल गई है। इस कड़ी में पहली एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है जो कि मशहूर निर्देशक रंजीत के खिलाफ है।
Malayalam Film Industry Controversy: फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं। एक्ट्रेस के साथ गलत व्यवहार की घटना नई बात नहीं है। लेकिन्न मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले यौन अपराधों ने देशभर में सनसनी मचा दी है। अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जानी जाने वाली मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स पर महिला एक्ट्रेसेस के साथ बदतमीजी और यौन अपराध करने का आरोप लगा है। एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवीज आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के वरिष्ठ सदस्यों पर भी आरोप लगे हैं। इस बीच केरल पुलिस ने इस मामले में पहला केस भी दर्ज कर लिया है।
हेमा कमेटी की रिपोर्ट से मचा बवाल
हेमा कमेटी की रिपोर्ट से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवीज आर्टिस्ट्स (AMMA) के वरिष्ठ सदस्यों पर भी आरोप लगा है। इस बीच केरल पुलिस ने इस मामले में पहला केस दर्ज किया है। सेक्शन 354 के तहत केस दर्ज किया गया है और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इस मामले की तहकीकात करेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर महिलाओं के साथ यौन शोषण किया जा रहा है।
दरअसल, एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने डायरेक्टर रंजीत पर पिछले हफ्ते मीडिया के सामने आकर अपने साथ 2009 में हुए यौन शोषण की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक फिल्म को लेकर मुलाकात के दौरान रंजीत ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की. उन्होंने कोच्चि पुलिस में शिकायत दर्ज की है. जहां आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया. इस केस की जांच की जिम्मेदारी एसआईटी को सौंप दी गई है, जिसका गठन केरल सरकार ने किया है.