UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में बारिश का कहर, IMD की चेतावनी

UP Weather: यूपी में मॉनसूनी बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश में कमी देखने को मिली लेकिन अब मौसम का मिजाज (UP Weather) थोड़ा बदला-बदला सा है। मंगलवार को लखनऊ समेत कई जिलों में अचानक मौसम ने करवट ले ली। जहां जनता गर्मी और उमस से परेशान थी, वहीं मंगलवार को मौसम के बदले मिजाज से उन्हें राहत मिली। लखनऊ में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। हालांकि मौसम विभाग ने 2 सितंबर तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है।

गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट

यूपी की  राजधानी लखनऊ में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यूपी के झांसी, ललितपुर, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, अमेठी, वाराणसी, मिर्जापुर, सोमभद्र समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है। इन जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें होंगी। मौसम विभाग की मानें तो 28 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैं

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मॉनसून का टर्फ लाइन यूपी में है और बंगाल की खाड़ी की हवा भी मिल रही है। जिसके कारण कुछ दिनों से यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, संतरविदासनगर, सुल्तानपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

Back to top button