UP News: NHM कर्मियों का डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में प्रदर्शन…पुलिस से हुई झड़प
Lucknow: राजधानी लखनऊ में आज 28 अगस्त को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्मियों द्वारा अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) में बदलाव और स्थायी नौकरी समेत अन्य मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान राजधानी में NHM मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे भारी संख्या में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स और पुलिस में झड़प हो गई
केकेसी दीनदयाल पार्क और मोहन होटल की ओर से रोके जाने पर आक्रोशित सीएचओ की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें पुलिस वालों के नेम प्लेट, बिल्ला और सीएचओ के एप्रिन, बैग सड़क पर गिर गए। पुलिस द्वारा दोनों तरफ रास्ता रोकने और सैकड़ों सीएचओ होने से चारबाग, केकेसी इलाके का यातायात भी प्रभावित हुआ है।
पहले से प्रस्तावित था प्रदर्शन
संयुक्त एनएचएम संघ से संबद्ध कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एसोसिएशन के पूर्व प्रस्तावित आंदोलन के तहत चारबाग एपी सेन रोड स्थित एनएचएम मुख्यालय का घेराव और अनिश्चितकालीन धरना का कार्यक्रम बुधवार से शुरू होना था। 21 अगस्त से अभी तक सीएचओ प्रदेश के 12 हजार जन आरोग्य मंदिर (पीएचसी और हेल्थ सेंटर) पर काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन काम बंद किए हुए थे।
भारी पुलिस बल तैनात
इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। इसी बीच चारबाग में पुलिस और CHO कर्मियों मेंतीखी बहस भी हुई है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लखनऊ पहुंचे सीएचओ NHM कार्यालय पर जाने की मांग पर अड़े है। इससे पहले 23 अगस्त को बड़ी संख्या में इन कर्मियों ने NHM मुख्यालय पहुंच कर घेराव किया था।
भीगते हुए पहुंचे CHO
संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय और सीएचओ एसो. के अध्यक्ष हिमालय कुमार ने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को पूरे प्रदेश से बारिश में भीगते हुए सीएचओ आंदोलन के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस और पीएसी के जवान पहले से एनएचएम मुख्यालय जाने वाले मार्ग के दोनों छोर पर महिला व पुरुष सीएचओ को रोकने लगे। आंदोलन से रोके जाने पर सीएचओ भड़क गए।
यह भी पढ़ें…