पटना में बारिश के दौरान हुआ हादसा… दीवार गिरने से 25 के दबे होने की आशंका
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुनपुन में दीवार गिरने के कारण बड़ा हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पुनपुन के श्रीपालपुर में बुधवार को दीवार गिर गयी, जिसमें 25 लोगों के दबने की खबर मिल रही है. घटना के बाद मौके पर लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है.
बताया जा रहा है कि श्रीपालपुर में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामदयालु सिंह जी का पुराना पुश्तैनी मकान था। उसी मकान में लोग सत्संग का कार्यक्रम रखें थे और इसमें 50-60 महिलाएं जमा थी। पुराना मकान गिर गया जिस कारण लगभग 50 की संख्या में लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
बारिश होने की वजह से गिरी दीवार
हादसे के वक्त मौजूद युवक ने बताया कि ‘कोई बाबा आते थे और पूजा कराते थे.इस पूजा में भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं. यहाँ हल्की बारिश हो रही थी जिसके वजह से इस कच्चे मसकसन की दीवार गिर गई और यह हादसा हो गया, जिसमें 50 से 60 लोग घायल हैं. इसमें 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. किसी का सिर फटा है तो किसी का हाथ-पैर टूट गया है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गॉंव में मची अफरा-तफरी
दीवार गिरने की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गांव के लोग मौके पर पहुंचे. जिसे जो मिला मसलन कि ठेला, रिक्शा, टेंपो और मोटरसाइकिल पर लाद कर घायलों को पुनपुन अस्पताल पहुंचाया गया. पूरे पुनपुन में अफरा तफरी का माहौल है. कई लोगों को गंभीर चोटे आई है, जिसे पीएमसीएच भेजा जा रहा है. प्रशासन अभी इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.
यह भी पढ़ें…