केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, आर्मी के MI-17 से एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा…

Helicopter accident in Kedarnath: केदारनाथ में रिपेयरिंग के लिए ले जाया जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में लैंडिंग के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। बाद में रिकवरी ऑपरेशन के दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टर से फिसल गया।

केदारनाथ से गौचर के बीच भीमबली के पास एक हेलिकॉप्टर घाटी में गिर गया। इसे वायुसेना के MI-17 से एयरलिफ्ट किया जा रहा था। लेकिन हवा के असर और हेलिकॉप्टर के वजन से बैलेंस बिगड़ने लगा। जिसके कारण पायलट ने उसे घाटी में ड्रॉप कर दिया। बताया गया कि उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर की टोचन चेन टूटी थी और ये नीचे जा गिरा. आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर चकनाचूर हो गया जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. अहम ये है कि क्रैश (Crash) हुए हेलीकॉप्टर में 24 मई 2024 को तकनीकी खराबी आई थी और उसकी आपात लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी थी।

क्यो बोले अधिकारी?

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा, ‘शनिवार को एमआई-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी। थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है।

SDRF ने बताया कि आज SDRF बचाव दल को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से सूचना मिली कि एक निजी कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे केदारनाथ हेलीपैड से दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा गोचर हेलीपैड तक ले जाया जा रहा था, थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर (Helicopter accident in Kedarnath) गया है. SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. SDRF की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।

Back to top button