आप MLA अमानतुल्लाह के घर ED का छापा, वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ जारी
ED Raid On Amanatullah Khan: वक्फ बोर्ड घोटाले के सिलसिले में ईडी के अधिकारी आप विधायक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंचे तो हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर छापा मारा। आम आदमी पार्टी(AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) पर आरोप है कि उन्होंने 32 लोगों की अवैध तरीके से दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती करवाई थी। उन्होंने फंड का गलत इस्तेमाल किया। इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है. सीबीआई ने इस मामेल में एफआईआर की है और दिल्ली पुलिस में भी तीन शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रही है। इस संबंध (ED Raid On Amanatullah Khan) में कई बार अमानतुल्लाह से पूछताछ भी हुई है।
वक्फ बोर्ड में धांधली का है आरोप
ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और फंड का गलत इस्तेमाल किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया। ED पहले भी 2 बार अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है। ED के एक्शन के बाद अमानतुल्लाह ने कहा- ‘सर्च वारंट के नाम पर ED का मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है। मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है। मुझे 2 साल ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं।’
सोमवार सुबह-सुबह ईडी की एक टीम विधायक के घर पर पहुंची। उन्होंने गेट ना खोलते हुए पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। सुबह 8 बजे तक अमानतुल्लाह खान की अफसरों से बहस होती रही। काफी प्रयास के बाद भी जब गेट नहीं खोला गया तो घर के बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए। घर के बाहर 6-7 ईडी के अधिकारी खड़े रहे। दिल्ली पुलिस की भी एक टीम घर के बाहर मौजूद रही।