IPL 2021: इस साल के ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर दांव लगना मुश्किल, जानिए कारण

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की बिसात बिछनी शुरू हो गई है। 18 फरवरी को सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमें चेन्नई में इस आइपीएल के मिनी ऑक्शन में शामिल होगी। इस साल रिलीज किए गए कुछ खिलाड़ियों का नीलामी में बिकना मुश्किल लग रहा है।

हरभजन सिंह

पिछले दो सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके 40 साल के भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह पिछले सीजन में निजी कारणों से नहीं खेले थे। भज्जी की गेंदबाजी में अब वो धार नहीं रही, न ही उनकी वह क्रिकेट के मैदान पर सक्रिय हैं ऐसे में उनको खरीदने में शायद ही कोई टीम रूचि दिखाए।

मुरली विजय

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुरली विजय को नीलामी के लिए रिलीज कर दिया है। साल 2016 में मुरली विजय ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 453 रन बनाए थे इसके बाद से उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है।

2017 में उनको एक भी मैच खेलने नहीं मिला जबकि 2018 में बस एक मैच खेला था। 2019 में दो तो वहीं 2020 में मुरली ने सिर्फ 3 मैच खेला था। उनका इस बार नीलामी में बिकना मुश्किल है।

करुण नायर

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले करुण इस सीजन में 4 मैच खेले जबकि पिछले सीजन उनको सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था। आइपीएल की नीलामी में अब शायद ही कोई टीम उनमे रूचि दिखाए।

केदार जाधव

चोट और खराब फॉर्म की वजह से चेन्नई के साथ लंबे समय से जुड़े केदार जाधव को टीम ने रिलीज कर दिया है। 35 साल के हो चुके केदार में इस नीलामी में कोई टीम रूचि लेगी, ऐसा कम ही लगता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button