Paralympics 2024: डिस्कस थ्रो में योगेश कथूनिया ने जीता सिल्वर, भारत की झोली में आया 8वां पदक
Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत का आज पांचवां दिन है। योगेश कथुनिया ने एफ56 श्रेणी में 42.44 मीटर की दूरी तक चक्का फेंककर रजत पदक जीता।
पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। शूटिंग और बैडमिंटन के बाद एथलेटिक्स में भी मेडल आ रहे हैं। मेंस डिस्कस थ्रो एफ56 के फाइनल में भारत के योगेश कथुनिया ने सिल्वर मेडल जीत लिया। और इसके साथ ही भारत की झोली में पेरिस पैरालंपिक का 8वां मेडल आ गया है। इतना ही नहीं, योगेश ने लगातार दूसरे पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने इससे पहले टोक्यो गेम्स में भी यही मेडल जीता था। यह एक ऐसी श्रेणी है, जिसमें एथलीट बैठकर प्रतिस्पर्धा करते हैं।
लगातार दूसरे पैरालंपिक में जीता सिल्वर
योगेश के माता-पिता को लगा कि उनके बेटे शायद फिर से चल नहीं पाएंगे, लेकिन फिजियोथेरेपी सहित कई वर्षों के उपचार के बाद, वह बैसाखी के सहारे खड़ा होने लगे। अब 27 वर्षीय योगेश ने लगातार दूसरे पैरालंपिक में रजत पदक जीतकर अपने धैर्य और जुझारूपन का प्रमाण दिया है। उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक में 42.22 मीटर का थ्रो करके सोमवार (2 सितंबर) को रजत पदक दिलाया।
बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल एसएच6 के ब्रॉन्ज मेडल मैच में शिवराजन सोलाईमलाई/निथ्या सुमति सिवन की भारतीय जोड़ी को हार झेलनी पड़ी. भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया की सुभान/रीना मार्लिना के खिलाफ मुकाबला 21-17, 21-12 से गंवाया। बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल एसएच6 के ब्रॉन्ज मेडल मैच के पहले गेम में शिवराजन सोलाईमलाई/निथ्या सुमति सिवन की भारतीय जोड़ी को 17-21 से हार झेलनी पड़ी।