‘Anupama’ में आया बड़ा ट्विस्ट, वनराज के बाद अनु-अनुज का भी होगा अंत?

Anupama: मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अस्पताल से अनु डिस्चार्ज हो जाती है। वहीं, वनराज शाह, शाह हाउस से मिसिंग है। उसके घर में ना होने से घर वाले परेशान होते हैं।

स्टार प्लस के सबसे चर्चित सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड्स में एक इमोशनल ट्रैक दिखाया गया है, जहां Anupama और अनुज की लव स्टोरी का अंत हो रहा है। अनुपमा को एक हमले में पेट में चाकू लग जाता है, जिससे उसकी हालत नाजुक हो जाती है। इस दौरान, अनुज और अनुपमा के बीच का अंतिम संवाद दर्शकों के दिलों को छू गया है। शो में दिखाया गया है कि दोनों जिंदा रहते हुए साथ नहीं रह पाए, लेकिन साथ मरने का फैसला करते हैं। यह इमोशनल सीन दर्शकों की आंखों में आंसू ले आया और सोशल मीडिया पर ‘अनुपमा’ ट्रेंड करने लगा।

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

हालांकि चमत्कार होता है और वो वापस जिंदा हो जाती है. अनु को जिंदा देखकर अनुज और आध्या सबसे ज्यादा खुश होते हैंसीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अनुपमा शाह हाउस जाती है. वहां वो बा से कहती है गुस्सा छोड़कर बाबूजी के साथ सुलह कर लें. अनु बा से विनती करती है कि जिंदगी के आखिरी क्षणों में उन्हें बाबूजी को चुनना चाहिए. अनु कहती है अगर वो ऐसा करती है तो उसके फैसले में तोशू और पाखी साथ देंगे. बा मान जाती है. वहीं, अनु बाबूजी से भी यही बात कहती है. अनुपमा बा और बापूजी के बीच सबकुछ सुलझा देती है.

अब जब शो में लीप लिया जा रहा है और कहानी को नए किरदारों और ट्रैक के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है, तो सवाल उठता है कि दर्शक इस बदलाव को कितना स्वीकार करेंगे। शो के निर्माता राजन शाही के पिछले सीरियल्स में भी देखा गया है कि लीड किरदारों के हटने के बाद शो की लोकप्रियता में गिरावट आई है। सुधांशु पांडे और राजन शाही के बीच की अनबन की खबरें भी सुर्खियों में रही हैं, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुधांशु ने शो छोड़ा नहीं बल्कि उन्हें बाहर किया गया है।

Back to top button