Bihar News: छपरा में ददर्नाक हादसा, आर्केस्ट्रा देखने के दौरान गिरा घर का छज्जा; 100 से ज्यादा घायल
Bihar News: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हुआ है. जहां ऑर्केस्ट्रा के दौरान छज्जा गिरने से 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बिहार के छपरा से एक बड़ी दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां महावीर मेला के दौरान भीषण हादसा हो गया। हादसे में कई लोगों को घायल होने की खबर है। यहां महावीर मेला (Bihar News) के दौरान भीषण हादसा हो गया। करकटनुमा छज्जे पर खड़े होकर सैकड़ों लोग आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे, तभी छज्जा टूट गया। छज्जा टूटने से सैकड़ों लोग नीचे गिर गए। इस हादसे का वीडियो बड़ा ही डरावना है और कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है।
#Bihar छपरा में ददर्नाक हादसा, इसुआपुर मेले में आर्केस्ट्रा देखने के लिए जुटी थी हजारों की भीड़, अचानक गिरा घर का छज्जा; 100 से ज्यादा लोग हुए घायल#BiharPolice #Bihar #CHAPRA #viralvideo #accident pic.twitter.com/JE0dSMSxat
— Live New India (@livenewindia01) September 4, 2024
ऑर्केस्ट्रा के दौरान गिरा छज्जा
मिली जानकारी के अनुसार लोगों की चीख पुकार से लोग कुछ घबराकर भागने लगे। इसी क्रम में जो गिरा उसके ऊपर से लोग गुजरते गए. भीड़ ज्यादा होने की वजह से संभलने का भी मौका नहीं मिला। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए. कुछ लोगों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके भगदड़ मच गई। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भीमहावीर मेला झंडा जुलूस निकाला जा रहा था। इसमें भी कई आर्केस्ट्रा ग्रुप भाग ले रहे थे।
मची चीख पुकार : लोगों की चीख पुकार से लोग कुछ घबराकर भागने लगे. इसी क्रम में जो गिरा उसके ऊपर से लोग गुजरते गए. भीड़ ज्यादा होने की वजह से संभलने का भी मौका नहीं मिला. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए. कुछ लोगों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके भगदड़ मच गई. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भीमहावीर मेला झंडा जुलूस निकाला जा रहा था. इसमें भी कई आर्केस्ट्रा ग्रुप भाग ले रहे थे.