IMD की चेतावनी-इस साल होगी कड़ाके की ठंड, जानें क्या है वजह?
Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी है कि इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। ऐसा ला-नीना के प्रभाव की वजह से होगा जिसमें तेज तापमान में गिरावट और भारी वर्षा की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि इस बार अक्तूबर तक बारिश का मौसम भी बना रहेगा और ला नीना समय से पहले यानि इसी महीने से सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार ला नीना के सक्रिय होने से समुद्र ठंडा हो जाता है, जिससे उठने वाली हवाएं वातावरण में नमी पैदा करती हैं। ऐसे में ठंडक लगने लगती है। तो इस बार जाड़े का मौसम लंबा होगा। साथ ही ठंड भी कड़ाके की पड़ेगी।
क्या है ला नीना और अल नीनो
ला नीना और अल नीनो दोनों महत्वपूर्ण समुद्री और वायुमंडलीय घटनाएं हैं जो आम तौर पर अप्रैल और जून के बीच शुरू होती हैं, जो अक्टूबर और फरवरी के बीच ताकतवर हो जाती हैं। हालांकि ये घटनाएं आम तौर पर 9 से 12 महीने के बीच रहती हैं, कभी-कभी ये दो साल तक भी बनी रह सकती हैं। सामान्य परिस्थितियों में, ये हवाएं भूमध्य रेखा के साथ पश्चिम की ओर बहती हैं, जो दक्षिण अमेरिका से गर्म पानी को एशिया की ओर धकेलती हैं, एक ऐसी प्रक्रिया जो समुद्र की गहराई से ठंडे पानी को बढ़ने और जलवायु संतुलन बनाए रखने की अनुमति देती है।
बता दे कि ला नीना की जल्दी सक्रियता की वजह से ठंड जल्दी आने और बारिश का मौसम देर तक चलने की वजह से ठंड कड़ाके की पड़ने की संभावना है। पिछले वर्ष से ज्यादा ठंडक पड़ सकती है। जैसे ही ला नीना सक्रिय होता है, आईएमडी की संभावित चरम सर्दियों की स्थिति की चेतावनी आगे की संभावित मौसम चुनौतियों के लिए तैयारी के महत्व को रेखांकित करती है।