Rashifal: हरतालिका तीज के दिन इन राशि वालों को होगा फायदा, पढ़ें अपना राशिफल

6 September Ka Rashifal: दैनिक राशिफल (Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित होता है, जिसमें राशियों का राशिफल विस्तार से बताया जाता है। मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें यानि 06 सितंबर का राशिफल (Horoscope Today)।

Aaj Ka Rashifal: हिन्दू धर्म में ज्योतिष आकलन का बहुत महत्व होता है। ग्रहों के चाल आपके दैनिक राशिफल (Rashifal) का आकलन किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। जैसे दैनिक राशिफल (Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। हरतालिका तीज के दिन मिथुन समेत किन राशि राशि वालों को फायदा होगा और किन राशि राशि वालों के लिए खतरा मंडरा रहा है।

मेष– आज मेष राशि के जातकों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रहेगी, काम में मन लगेगा. अचानक धनप्राप्ति के योग हैं. मन शांत रहेगा, खर्चो पर नियंत्रण रखें और भविष्य के लिए योजना बनाएं।

वृष– आज वृष राशि के जातकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. व्यापार में किसी से डील ना करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. शेयर में निवेश ना करें अन्यथा नुकसान होगा. पार्टनर के साथ सौम्य भाषा में बात करें अन्यथा रिलेशन टूट सकता है.

मिथुन – आज मिथुन राशि के जातकों के लिए जॉब में ट्रांसफर का योग है. मन अशांत रहेगा, पारिवारिक कलह संभव है. भाषा पर नियंत्रण रखें अन्यथा बात और बिगड़ सकती है. ऑफिस में बॉस के साथ भी अनबन हो सकती है, इसलिए ध्यान रखें

कर्क – आज कर्क राशि के जातकों को सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. व्यापार में लाभ के योग हैं. शेयर ट्रेडिंग में आप निवेश कर सकते हैं, उसके लिए शुभ दिन है. आर्थिक लाभ होगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. आपसी रिश्ते मजबूत होंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

सिंह – आज सिंह राशि के जातकों को कार्यस्थल में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, मानसिक थकान रहेगी, घर में माहौल ठीक नहीं रहने के आसार है. प्रेम प्रसंग मजबूत होंगे. नये प्रेम की तलाश पूरी होगी.

कन्या – आज कन्या राशि के जातकों को नये अवसर प्राप्त होंगे. अगर आप कोई नयी डील करना चाहते हैं उसके लिए दिन बहुत अच्छा है. पारिवारिक सहयोग के लिए आप वाणी पर संयम रखें. पत्नि, बच्चों का साथ मिलेगा. कार्यस्थल में बदलाव के योग हैं.

तुला – आज तुला राशि के जातक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलेगी. परिवार में शांति का वातावरण रहेगा. करियर में नये अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें अन्यथा बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. खान-पान का ध्यान रखें।

वृश्चिक – आज वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ऑफिस में प्रशंसा मिलेगी. आप अपने कार्य को सही तरीके से करेंगे और आपको नयी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. अहम से बचें, पैसों से सम्बंधित लेन-देन में सावधानी बरतें अन्यथा नुकसान हो सकता है.

धनु – आज धनु राशि के जातकों के लिए ऑफिस में दिन बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है. मानसिक तनाव रह सकता है. अपने व्यवहार एवं वाणी पर संयम रखें. प्रेम संबंधों के लिहाज से समय बहुत अच्छा है. नये सम्बन्ध भी बनेंगे.

मकर – आज मकर राशि के जातकों को अधिक जिम्मेदारी अथवा प्रशंसा के योग हैं, बॉस आपके काम काज से बहुत प्रसन्न होंगे. परिवार में शांति एवं प्रेम का वातावरण बना रहेगा. परिजनों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ भी हो सकता है. नये प्रयोगों से बचें.

कुंभ – आज कुंभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य में नरमी देखने को मिल सकती है. व्यापार में बढ़ोत्तरी एवं आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. परिवार के साथ भी समय व्यतीत करने का प्रयास करें, खुशियाँ डबल हो जाएंगी. पत्नि और बच्चों की ख़ुशी से व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी.

मीन – आज मीन राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा है. आज आप एक नयी ऊर्जा के साथ अपने हर काम को करने का प्रयास करेंगे और कामयाबी भी मिलेगी। व्यापार में लाभ होगा, स्वास्थ्य का ध्यान करें, नशा आदि करके वाहन ना चलाएं अन्यथा चोट आदि लग सकती है.

Back to top button