Nitish Kumar: ‘हम 2 बार गलती कर चुके हैं, अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे’- सीएम नीतीश कुमार

Nitish Kumar: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का दौर जारी है। लेकिन नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वह अब राजद के साथ नहीं जाएंगे। 

बिहार में पिछले कुछ दिनों से सियासी पारा हाई है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ताजा बयान से शांत करने की कोशिश की है। नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में साफ तौर से कहा कि वह आरजेडी के साथ कभी नहीं जाएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि वो भविष्य में कभी राजद के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने राजद पर बिहार के लिए काम न करने का आरोप लगाते हुए कहा, “पहले वाले क्या करते थे, कुछ करते थे? हमसे गलती हुई दो बार, हमने दो बार उन लोगों का साथ दिया और फिर बाद में हटा दिया। अब हम कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे।”

अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे’

नीतीश कुमार ने कहा कि अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमने बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में काम किया है। पहले वाले कोई काम नहीं करते थे। सीएम ने यह भी भरोसा दिलाया कि दरभंगा एम्स का काम भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने जेपी नड्डा से कहा, आप बिहार आते रहिएगा। जेपी नड्डा का बिहार से पुराना रिश्ता है। इनका जन्म यहीं हुआ है।

भागलपुर पहुंच रहे हैं जेपी नड्डा 
जे पी नड्डा भागलपुर के तिलकामांझी में बने 200 करोड़ के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह मॉडल अस्पताल, नारायणपुर पीएचसी, बिहपुर पीएचसी भवन, खरिक सीएचसी अस्पताल के भवन की सौगात भी देंगे।

बता दें कि बीते दिनों नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया। बिहार में फिर से ‘खेला होने’ की चर्चाएं होने लगीं। वहीं, गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ। कई लोगों ने दावा किया कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar Viral Video) ने फिर से तेजस्वी और लालू से मुलाकात की है। हालांकि, वह वीडियो दो साल पुराना था। वहीं, शुक्रवार को नीतीश कुमार ने हर तरह के सियासी कयासबाजी पर विराम पूर्ण विराम लगा दिया।

Back to top button