रश्मिका मंदाना की फिल्में करेगी धमाल…जाने लिस्ट में कौन-कौन सी है शामिल

Rashmika Mandanna: शानदार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही फिर से नेशनल क्रश का टैग अपने नाम कर सकती हैं। रश्मिका मंदाना की आने वाले दिनों में सात फिल्में आने वाली हैं। इन फिल्मों की अनाउंसमेंट हो चुकी है। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

Rashmika Mandanna Upcoming Movies: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की पॉपुलैरिटी अब सिर्फ साउथ फिल्मों तक सिमित नहीं रही, बल्कि बॉलीवुड में एंट्री के बाद से वो हर किसी के दिल की धड़कन बन चुकी हैं। लोगों ने रश्मिका को इतना प्यार दिया है कि वो नेशनल क्रश तक बन गई थीं। हालांकि, उनकी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की रिलीज के बाद नेशनल क्रश का टाइटल उनसे छीनकर फैंस ने उनकी को-स्टार एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को दे दिया।

पुष्पा 2 द रूल

6 दिसंबर के दिन रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन भी रहेंगे।

छावा

‘पुष्पा 2 द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ से टकराएगी। दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों फिल्में 6 दिसंबर के दिन रिलीज होंगी और ये दोनों रश्मिका मंदाना की फिल्में हैं। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में इनकी रिलीज डेट बदल जाए।

सिकंदर

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं।

एनिमल पार्क

रश्मिका मंदाना बहुत जल्द रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है।

ये फिल्में भी हैं पाइपलाइन में

इन फिल्मों के अलावा, रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘कुबेर’ और ‘रेनबो’ भी पाइपलाइन में हैं। अभी तक इनकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है।

दरअसल, अब उनके पास ढेर सारे मौके हैं कि वो खुद को साबित कर सकती हैं और फिर से फैंस के दिलों में अपनी वो जगह बना सकती हैं। बता दें, अब रश्मिका मंदाना की एक के बाद एक 8 फिल्में रिलीज होंगी। उनके पास 8 बड़ी फिल्में पड़ी हैं, जिनमें से कुछ की तो रिलीज डेट भी रिवील हो चुकी हैं। (सभी फ़ोटोज़-सोशल मीडिया)

Back to top button