Magadh Express Accident: मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, यात्रियों में मची अफरातफरी
Magadh Express Accident: बिहार के बक्सर जिले में मगध एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा है कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो हिस्सों में बंट गई है।
Bihar Train Accident: बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दो हिस्सों में ट्रेन के डिब्बे बंट गए. डुमरांव और रघुनाथ पूर स्टेशन के बीच टुड़ीगंज स्टेशन के पास की घटना है. रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मिली सूचना के अनुसार किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है.
यात्रियों में मचा कोहराम
हादसे की खबर से रेल प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया। ट्रेन जिस जगह से दो हिस्सों में टूटी वहां ट्रेन का स्लीपर कोच था, (Bihar News)जिसमें एस-7 कोच अपने बाद वाले कोचों से अलग हो गया। हादसा होते ही ट्रेन से जोर की आवाज आई और यात्रियों में कोहराम मच गया। ट्रेन संख्या 20802 डाउन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट के विलंब से सुबह 11:00 बजे चली थी। 11.06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी। करीब 1 मिनट के बाद ही यह हादसा हो गया। मिल जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह की जान-माल की हानी नहीं हुई है। हादसे के बाद ट्रेन का आधा हिस्सा तेजी से आगे बढ़ गया।
हालाँकि लोको पायलट ने अपनी सूझबुझ से तुरंत ट्रेन को रोक दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बीच बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतरकर पटरियों पर आ गए। रेल के दो टुकड़ों में होने की खबर मिलने के बाद स्थानीय रेल प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया है।