बंगाल की खाड़ी में बन रहा तूफान, बरसेगी आसमानी ‘आफत’; अलर्ट जारी

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव के चलते। कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. IMD ने अगले चार दिनों के लिए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Weather Update) एक बार फिर तेलंगाना के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव के चलते 9 सितंबर तक तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

बीते दिनों में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. आलम ये रहा कि दोनों राज्यों में कम से कम 27 मौतों की मौत हो गई.

देश के कई हिस्से होंगे प्रभावित

झारखंड में 13 सितंबर तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 8 और 9 सितंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 10 सितंबर को अधिक क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, साथ ही गर्जना और वज्रपात की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रहेगा. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 47 सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है. शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है.

Back to top button