ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई ट्रेन, हादसे का शिकार होते होते बची

Kanpur Train Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में कालिंदी एक्‍सप्रेस (Kalindi Express) रेलवे ट्रैक पर रखे एक सिलेंडर से टकरा गई. साथ ही जांच में कई संदिग्‍ध वस्‍तुएं भी बरामद की गई है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident)  होते-होते बच गया। कालिंदी एक्सप्रेस प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल होते हुए भिवानी जा रही थी। इसी दौरान अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर ट्रेन तेज आवाज के साथ सिलेंडर से टकराई। जिसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। शिवराजपुर के पास ड्राइवर ने मेमो दिया कि ट्रेन किसी लोहे की चीज से टकराई है। ट्रेन ड्राइवर के सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर जांच करने पहुंचे। लेकिन मौके पर कुछ भी नही मिला।

साजिश या दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक, कालिंदी एक्‍सप्रेस प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल होते हुए भिवानी जा रही थी. शिवराजपुर के पास ट्रेन किसी लोहे की चीज से टकरा गईरेलवे और आरपीएफ अधिकारियों को घटनास्थल से सिलिंडर के अलावा कांच की बत्ती लगी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला मिला है। झोले में बारूद जैसी कोई सामग्री थी, वहीं बोतल में संदिग्ध तरल पदार्थ बरामद हुआ। देर रात मौके पर एटीएस और एसटीएफ पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी। 

उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गार्ड राजीव कुमार (Kanpur Train Accident) को सूचना दी। गार्ड ने रेलवे को मेमो भेजकर घटना की जानकारी दी। अनवरगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक, आरपीएफ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। हादसा बर्राजपुर से करीब ढाई किलोमीटर आगे और बिल्हौर स्टेशन से पांच किमी पहले हुआ।

Back to top button