Lucknow: रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और पति पर चढ़ा दी गाड़ी…

Lucknow: राजधानी लखनऊ में एक सिरफिरे आशिक ने रेलवे क्रॉसिंग पर पर रुकी प्रेमिका की गाड़ी पर डाला चढ़ा दिया। आरोपी रेलवे फाटक को तोड़ते हुए डाले से करीब 100 मीटर तक कार को घसीटता रहा।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक हैरान करने वाली घटना हुई। लखनऊ के रहीमाबाद में डाला ड्राइवर ने सोमवार रात रेलवे फाटक खुलने के इंतजार में रुकी कार सवार पूर्व प्रेमिका को पति समेत कुचलकर मारने की कोशिश की। वह 5 किमी. से कार का पीछा कर रहा था। रहीमाबाद रेलवे क्रासिंग बंद था, कार वहां खड़ी थी। वह तेजी से आया और सीधे कार को टक्कर मार दी। आरोपी रेल फाटक तोड़ते हुए पूर्व प्रेमिका की कार को डाले में फंसाकर करीब 100 मीटर घसीट ले गया। इस घटना में 7 लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

कार का पीछा कर मारी टक्कर
रहीमाबाद के अटेर गांव का विनय कुमार द्विवेदी डाला चलाता है. सोमवार रात करीब नौ बजे वह इलाके में डाला लेकर घूम रहा था. तभी उसने एक कार का पीछा करना शुरू किया. जुराबगंज क्रॉसिंग बंद होने से कार वहां रुक गई. ये देख विनय ने डाले की रफ्तार और बढ़ाई सीधे जाकर कार में पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद भी एक्सीलेटर दबाए रहा. इससे कार आगे बढ़ती गई और जो आया उसको टक्कर लगती गई. आखिर में कार क्रॉसिंग बैरियर तोड़ते हुए पार हो गई और खंभे से टकरा गई. कार के रुकते ही विनय वहां से भागने लगा. लोगों से उसको पकड़ा और जमकर पीट दिया.

पुलिस के मुताबिक सोनी की शादी से नाराज विनय ने एक नवंबर 2023 को सोनी के पति महेंद्र को फंसाने के लिए खुद के हाथ में गोली मार ली थी। इसमें विनय के भाई अरविंद द्विवेदी ने रहीमाबाद थाने में महेंद्र राणा, उन्नाव के औरास निवासी विकास यादव पर केस दर्ज कराया था। छानबीन में सामने आया था कि महेंद्र को फंसाने के लिए उसने खुद को गोली मारी थी।

Back to top button