ट्रेन को बेपटरी करने की आतंकी साजिश? एक सप्ताह में 4 घटनायें…दे रही है टेंशन

Train Accident Updates :कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर जिले में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश सामने आई है। सप्ताह में हुए लगातार दो हादसों के बाद लोगों के मन में ये संदेह हो रहा है कि त्योहार के मौसम में कोई ट्रेन पलटने की साजिश रच रहा है? दरअसल, राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक डालकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने का प्रयास किया गया.

हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. इसकी जानकारी रेल आधिकारियों की ओर से दी गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ बदमाशों ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी. फ्रेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

साजिश को तीसरी बार दिया अंजाम
कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर जिले में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश सामने आई है। अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर बदमाशों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रख दिए। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ। आपको बता दें कि राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की यह साजिश तीसरी बार अंजाम दी गई है।

यह भी पढ़ें…

Lucknow: रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और पति पर चढ़ा दी गाड़ी…

त्योहार के मौसम में ट्रेन हादसा…
देश में त्योहार का मौसम शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र और इससे सटे इलाकों में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया. इसके बाद उत्तर पूर्व हिस्सों में दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ जैसे त्योहार की शुरूआत हो जाएगी. त्योहार में अपने घर से दूर रह रहे लोग वापसी करते हैं, इनमें से ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ऐसे में उपरोक्त घटनाओं ने रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को टेंशन में डाल दिया है.

ये घटनाएं भी हुई थीं

  • 4 नवंबर, 2016 : मीरजापुर में चुनार व कैलहट के बीच रेलवे ट्रैक पर कंक्रीट स्लिपर रखा मिला।
  • 8 नवंबर, 2016 : प्रयागराज के लालगोपालगंज व भदरी के बीच 30 रेलवे ट्रैक से 30 पेन्ड्रोल क्लिप खोले गए। आरपीएफ जांच कर रही है।
  • 22 दिसंबर, 2016 : मेजा-ऊंचडीह के बीच बैरिकेडिंग पोल पटरी पर रख दिए गए। आरपीएफ की नैनी पोस्ट में मामला दर्ज हुआ। कोई नहीं पकड़ा
    गया।
  • 28 दिसंबर, 2016 :. कानपुर देहात के रूरा में रेल हादसा हुआ। 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए। रेलवे के लोगों के खिलाफ जीआरपी
    कानपुर सेंट्रल में एफआईआर दर्ज हुई थी। जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें…

ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई ट्रेन, हादसे का शिकार होते होते बची

पाकिस्तानी एंगल की भी तलाश
कानपुर में लगातार दो ट्रेन हादसे कराने की बड़ी कोशिश और उससे पहले गोंडा व देश के अन्य राज्यों में हुए ट्रेन हादसों को आतंकी साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसके चलते यूपी एटीएस के अलावा एनआईए, आईबी व अन्य खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां इसको लेकर अलर्ट हो गई हैं। अगस्त में पाकिस्तानी आतंकी फरहतुल्ला गौरी का विडियो वायरल हुआ था जिसमें वह भारतीय ट्रेनों को निशाने पर लेने के लिए उकसा रहा था। जिससे रेल हादसों में ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो और लोगों की जानें जाएं।

इस वीडियो के वायरल होने के कुछ समय बाद ही एक-एक करके ट्रेन हादसे शुरू हो गए। इस एंगल को भी जांच एजेंसियां परख रही हैं। एटीएस, एनआईए व अन्य एजेंसियों ने उन स्लीपर सेल को खंगालना शुरू कर दिया है जो इस तरह के हादसों को अंजाम दे सकती हैं। एजेंसियां यह पता लगाने में भी जुटी हैं कि इसमें कोई आतंकी संगठन शामिल हैं या ये लोन वुल्फ अटैक हैं, जिसमें कुछ लोग अपना ग्रुप बनाकर किसी बड़े हादसे को कराने की साजिश रच रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

Rajasthan: करोड़ो के इंश्योरेंस के लिए फौजी ने रची खौफनाक साजिश, दोस्त को उतारा मौत के घाट

Back to top button