Kangana Ranaut ने बेचा अपना मुंबई वाला बंगला, इतने में हुई डील
Emergency: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर है कि कंगना ने मुंबई के सबसे पॉश इलाके में स्थित अपने बंगले को 32 करोड़ रुपए में बेच दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के बीच कथित तौर पर अपना मुंबई के पाली हिल वाला बंगला बेच दिया है। रिपोर्ट की मानें तो कंगना ने हाल ही में इस प्रॉपर्टी को 32 करोड़ रुपए में बेचा है। कंगना ने सितंबर 2017 में 20.7 करोड़ रुपए में इस प्रॉपर्टी को खरीदा था। उन्होंने दिसंबर 2022 में प्रॉपर्टी के बदले आईसीआईसीआई बैंक से 27 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था. कंगना ने इस बंगले का इस्तेमाल अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के तौर पर कर रही थीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में 1 करोड़ 56 लाख रुपए में ऑफिस स्पेस खरीदा था।
8 करोड़ रुपए घाटे से बेचा बंगला
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने इस बंगले को सितंबर 2017 में 20 करोड़ रुपए में खरीदा था। प्रॉपर्टी के इन डॉक्यूमेंट्स में खरीददार का नाम भी शामिल है। बंगले को कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा ने खरीदा है, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं। बंगले की दो मंज़िलें हैं। इस बंगले की कीमत 40 करोड़ बताई गई और इसे 32 करोड़ रुपए में बेच दिया गया। कंगना को सीधे-सीधे 8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।
आपको बता दे कि कंगना का ये बंगला काफी समय से विवादों में घिरा हुआ था. साल 2020 में BMC ने इसे अवैध निर्माण का हवाला देते हुए उसके कुछ हिस्से को तोड़ दिया था।
कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की बात करें तो, यह फिल्म 6 सितंबर को थिएटर में लगने वाली थी, लेकिन अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति सहित सिख ऑर्गेनाइजेशन ने इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर दी. फिलहाल, फिल्म में कुछ बदलाव के बाद इसे सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया गया है. अभी तक फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आयी है