
Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी पर करें ये अचूक उपाय, बदल जायेगे किस्मत के सितारे…
Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी के दिन राधा रानी के जन्म का जश्न मनाया जाता है। राधा अष्टमी का दिन राधा रानी व भगवान श्रीकृष्ण की उपासना के लिए खास माना गया है। मान्यता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है व परेशानियां दूर होती है।
Radha Ashtami Upay 2024: आज राधा अष्टमी का पर्व है। हर साल भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाया जाता है। वहीं भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024) मनाई जाती है। यह जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद आता है। इस दिन लोग राधा रानी की पूजा अर्चना कर उनका जन्मोत्सव मनाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, राधा अष्टमी के दिन व्रत और पूजन करने से जीवन में प्रेम और खुशियों आती हैं। इस दिन राधा जी को प्रसन्न करने के लिए लोग उन्हें तरह-तरह के भोग लगाते हैं।

राधा अष्टमी कब है?
पंचांग के अनुसार, 10 सितंबर 2024 की रात 11:11 बजे भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ हो जाएगा और यह 11 सितंबर रात 11:46 बजे तक रहेगा। इसलिए उदया तिथि के अनुसार, 11 सितंबर को राधा अष्टमी का मनाई जाएगी।
Radha Ashtami Upay 2024
- राधा-कृष्ण की प्रतिमा मंदिर में सामने की ओर पश्चिम मुखी रखें। उनके दाएं हाथ की तरफ एक बाल कृष्ण या लड्डू गोपाल की छोटी मूर्ति या चित्र रखें।
- अपने मंदिर में या किसी सार्वजनिक मंदिर में भगवान को तुलसी की माला पहनाएं, मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं।
- कृष्णजी को एक बांसुरी भी अर्पण करें। यह बहुत शुभ फलदायी होता है।
- भगवान के आगे एक घी का दीपक जलाकर श्री कृष्णम् शरणम् मम का जाप करें।
- इस दिन एक कदंब के पेड़ की डंडी या टहनी लाकर अपने घर में या पूजा स्थान पर रखना शुभ होता है। इससे घर में शांति रहती है।
- राधा अष्टमी के दिन दान-पुण्य शुभ व लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन अपनी सामर्थ्यनुसार दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
- राधा अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी को गुलाब का फूल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से शादी-ब्याह में आने वाली अड़चनें खत्म होती हैं।
- राधा अष्टमी के दिन ऊँ ह्रीं श्री राधिकायै नम: मंत्र का जाप करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं।
डिसक्लेमर-इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।