UP Rain Alert: बाराबंकी समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरसेगी आफत की बारिश
UP Rain Alert: यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
UP Weather Today: मानसून एक बार फिर रंग दिखाएगा। इस बार मॉनसून का सीजन कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ गया है और कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला जारी है। वहीं चीन में आए चक्रवर्ती तूफान यागी का असर मंगलवार रात लखनऊ तक पहुंच गया। तेज तूफानी हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश शुरू (UP Rain Alert) हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। लखनऊ के कई इलाकों में देर रात से सुबह तक बारिश हुई। तेज हवाएं चल रहीं हैं। मौसम सुहाना हो गया है।
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 11 सितंबर को 38 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसमें से कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। बुधवार को सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और कासगंज में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, एटा, आगरा, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट,प्रतापगढ़, कुशीनगर, महराजगंज, इटावा, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, बदांयू बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मंगलवार को ललितपुर में खराब मौसम के चलते अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक महिला समेत तीन किसानों की मौत हो गई. पूरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के छैघरा गांव की है. सभी उड़द की फसल काट रहे थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।