Bad Newz OTT Release: विक्की-तृप्ति की ‘बैड न्यूज़’ आ रही ओटीटी पर, चौंका देगी इसकी रिलीज डेट
Bad Newz OTT Release: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर ‘बैड न्यूज़’ के ओटीटी प्रीमियर को लेकर एक बड़ी अपडेट है। जिसमे बताया गया है कि ये फिल्म ओटीटी पर आ रही है।
विक्की कौशल तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज के ओटीटी रिलीज होने का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। वहीं अब वह पल आ गया है कि आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि प्राइम वीडियो ने घोषणा की है कि फिल्म ‘बैड न्यूज़’ का ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर आज, 13 सितंबर को होगा। हालांकि, रिलीज डेट चौंकाने वाली है।
बैड न्यूज ओटीटी पर रिलीज
बैड न्यूज जब ओटीटी पर रिलीज हुई, तो यह रेंट पर उपलब्ध थी, जिससे कई दर्शक इसे देख नहीं पा रहे थे क्योंकि यहां पर ये सिनेमा से ज्यादा महंगी थी. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और बैड न्यूज फ्री में प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है. प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है कि यह फिल्म अब फ्री में देखी जा सकती है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन है, तो आप इसे बिना एक्स्ट्रा पे किए देख सकते हैं.
बताते चलें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने देश भर में 64.51 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड इसने 113.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के अलावा नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा, नेहा शर्मा, विजयलक्ष्मी सिंह और फैसल राशिद भी अहम रोल में हैं।