UP Weather: यूपी में आज फिर आएगा सैलाब, गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather: यूपी में भारी बारिश का कहर जारी है, कई इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव हो गया। अब मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

UP Weather Update: राजधानी समेत आसपास और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन शनिवार से मौसम साफ रहेगा। इस दौरान एक-दो बार बादलों की आवाजाही होगी, लेकिन बरसात के आसार नहीं हैं। मध्यप्रदेश से सटे कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सीतापुर और अयोध्या में सोमवार तक बारिश से राहत मिलेगी। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होगी। दिन में धूप होने से उमस थोड़ा परेशान कर सकती है।

लखनऊ आईएमडी (UP Weather) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 14 सितंबर को प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, बरेली और पीलीभीत जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इस दौरान यहां गरज- चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान सहारनपुर, बागपत, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बलुंदशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, बदायूं, एटा, महामायानगर, हरदोई समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया

Back to top button