Haryana News: रेलवे ब्रिज को क्रॉस करते पानी में डूबी XUV, मैनेजर-कैशियर की दर्दनाक मौत
Haryana News: फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी में XUV कार डूबने से बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई। पुलिस ने दावा किया कि उन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।
हरियाणा के फरीदाबाद में (Haryana News) दर्दनाक हादसे की खबर है। ओल्ड फरीदाबाद में अंडरपास में भरे पानी में एक महिंद्रा XUV700 डूब गई है। इस हादसे में एचडीएफसी के बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान पुण्यश्रेय शर्मा और विराज द्विवेदी के रूप में हुई है। मृतक पुण्यश्रेय शर्मा गुरुग्राम सेक्टर 31 बैंक की शाखा में मैनेजर थे और विराज द्विवेदी यहीं कैशियर थे। ये हादसा गुरुग्राम से लौटते समय हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य चलाया।
डूबने बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत
फरीदाबाद में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश पूरे दिन हुई। इस दौरान हमेशा की तरह राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के नजदीक ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास पर भी पानी लगभग 8 से 10 फीट तक भर गया। देर रात एसयूवी 700 अंडरपास से निकलने के चक्कर में डूब गई। इस घटना में पुण्यश्रेय शर्मा गुरुग्राम सेक्टर 31 बैंक की शाखा में मैनेजर और विराज द्विवेदी यहीं कैशियर थे इनकी दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा गुरुग्राम से लौटते समय हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, पानी ज्यादा भरने से गाड़ी लॉक हो गई और ये हादसा हो गया। खबर ये भी है कि पुलिस के मना करने के बावजूद बैंक मैनेजर ने गाड़ी को अंडरपास में उतारा। जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर भुगतना पड़ा।
इस मामले में सब इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि घटना लगभग बीती रात 11:30 बजे की है रेलवे अंडर ब्रिज के पास पुलिस की बैरिकेडिंग और सावधान के बोर्ड लगे हुए थे।