इस सुपरहिट जोड़ी को मिला विक्की का साथ, ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज डेट आउट

Love And War Release Date: संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म में आलिया भट्ट रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में हैं। बड़े पर्दे पर इस तिकड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों बीते साल एक सुपरहिट फिल्म भी साथ कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी को फैन्स भी खूब पसंद करते हैं। अब ये सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही है। फिल्म में रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) के साथ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। लेकिन मूवी के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

लव एंड वॉर की रिलीज डेट फिक्स

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म लव एंड वॉर (Love And War Release Date) को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि फिल्म न इस साल और ना ही अगले साल रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट 2026 में फिक्स हुई है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, भंसाली की यह मच अवेटेड फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी भी सुपरहिट है। दोनों इससे पहले भी ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा चुके हैं। 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। अब इस जोड़ी से एक बार फिर बड़ी उम्मीदें हैं। वहीं फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आएंगे जो कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं सबसे ज्यादा कमाऊ डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले संजय लीला भंसाली का भी जादू देखने को मिलने वाला है।  

Back to top button