भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को रौंदा…, कप्तान हरमनप्रीत बने जीत के हीरो
Asian Champions Trophy: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। मैच का पहला गोल भले ही पाकिस्तान ने किया, लेकिन 13 और 19 मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से भारत को विजयी लीड दिला दी।
India vs Pakistan: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 (Hockey Match) में कप्तान हरमनप्रीत सिंह एंड कंपनी ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है,। भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। शनिवार (14 सितंबर) को चीन के हुलुनबुइर में गए मुकाबले में भारत (India Vs Pakistan) ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें मिनट और 19वें मिनट) ने दोनों गोल दागे. उधर पाकिस्तान की ओर से इकलौता गोल अहमद नदीम (7वें मिनट) ने किया।
मुकाबले में हाफटाइम (Asian Champions Trophy) के समय तक भारत 2-1 से आगे था. फिर तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने बराबरी की कोशिश की, इस दौरान उसे कुछ पेनल्टी कॉर्नर भी मिले. मगर भारतीय डिफेंस ने मौकों को नाकाम कर दिया. भारतीय टीम के पास भी तीसरे क्वार्टर में गोल करने के मौके बने थे, लेकिन वो भुना नहीं सकी. इसके बाद चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं।