गणपति की आरती में साथ दिखे ऋतिक और सबा, ब्रेकअप की खबरों पर विराम?
Hrithik-Saba: ऋतिक रोशन और सबा आजाद को हाल ही में ऋतिक की बहन सुनैना के घर हो रही पूजा में साथ देखा गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही इस कपल की जितनी भी ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं, वो सभी थम गई हैं।
Hrithik Roshan with girlfriend Saba Azad: आए दिन सेलेब्स के ब्रेकअप या तलाक की खबरें सामने आती रहती हैं. कुछ समय से ऋतिक रोशन और सबा आजाद के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं. हालांकि कपल ने इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी. मगर अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इस कपल के बीच अभी भी उतना ही प्यार है जितना पहले था. वायरल वीडियो में ऋतिक और सबा साथ में बप्पा की आरती करते हुए नजर आ रहे हैं.
Hrithik Saba साथ आए नजर
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन ने इस साल भी परिवार की परंपरा को कायम रखते हुए भगवान गणेश को घर लेकर आए। हालांकि यह एक आम सा फंक्शन था, लेकिन इसमें रोशन परिवार के सभी करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए और उनमें ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी मौजूद थीं, जिससे उनके ब्रेकअप की सभी अफवाहों पर विराम लग गया।
दोनों की ब्रेकअप की खबरों की बात की जाए तो, कई रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि दोनों ने एक दूसरे के साथ रिश्ता खत्म कर दिया है. दरअसल, इस बीच कई बार सबा को अकेले देखा गया और सेम टाइम पर ही ऋतिक को उनकी एक्स वाइफ और उनके बेटों के साथ डिनर पर स्पॉट किया गया. जिसके बाद से ही इस तरह की अफवाह फैलना शुरू हो गई थी. लेकिन अब मामला काफी क्लियर नजर आ रहा है.