पेजर, वॉकी-टॉकी, बैटरी… सब फट रहे, लेबनान में पसरा इजरायल का खौफ
Lebanon Blast: इजरायल के हमलों से लेबनान में दहशत फैला हुआ है। दो हिजबुल्लाह लड़ाकों को दफनाने के दौरान धमाका हुआ तो अफरातफरी मच गई। लोग एक-दूसरे से कहने लगे कि अपने मोबाइल बंद कर लो।
लेबनान की राजधानी बेरूत के साथ कई शहरों में बुधवार (Lebanon Blast) को लगातार दूसरे दिन भी धमाके हुए। इस बार ब्लास्ट के लिए वॉकी-टॉकी (Lebanon Walkie Talkie Blast) का इस्तेमाल किया। इसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और 450 से ज्यादा घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इन मृतकों में ज्यादातर हिजबुल्लाह के लड़ाके ही शामिल हैं। इजरायल के इन हमलों से लेबनान में दहशत का माहौल है। यहां तक कि लोग मोबाइल फोन छूने से भी डर रहे हैं। यह वाकया बुधवार का है, जब दो हिजबुल्लाह लड़ाकों को दफनाने के लिए भीड़ जुटी थी।
पहले पेजर फटे, अब वॉकी टॉकी
लेबनान में मंगलवार को कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सैकड़ों पेजरों में एक साथ धमाके हो गए थे. इस घटना में 3000 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं 200 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जब जेब में रखे पेजर एक के बाद एक फटने लगे तो कुछ ही समय बाद हिजबुल्लाह लड़ाकों की खून से लथपथ तस्वीरें और धमाके के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.
हालात ऐसे हो जाते हैं कि लोग एक-दूसरे की ओर देखते हैं और कहते हैं कि फोन बंद कर लो। फोन की बैटरी निकाल लो! दरअसल इन लोगों को डर लगता है कि कहीं फोन ही न फट जाएं और इजरायल ने इनमें भी न कुछ कर दिया हो। इसी दौरान लाउडस्पीकर से भी अनाउंस किया जाता है कि सभी लोग अपने मोबाइल फोन बंद कर लें और उनकी बैटरी निकाल लें। हर किसी के मन में यही खौफ होता है कि कहीं उनका या उनके पास में खड़े किसी शख्स का फोन ही न फट जाए।
लेबनान में ईरान के समर्थन वाले संगठन हिजबुल्लाह के लड़ाके एक-दूसरे से बातचीत के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। हिजबुल्लाह ने इन हमलों के पीछे इजराइल का हाथ बताया है। उधर, इस मामले पर यूएन सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है।