बिहार से दिलदहला देने वाली घटना, दबंगों ने महादलितों के 80 से ज्यादा घर किये आग के हवाले…
Nawada News: बिहार के नवादा में बुधवार रात दबंगों ने महादलित परिवारों के 80 से ज्यादा घरों को फूंक दिया गया। इस घटना में महादलितों के मिट्टी, बांस व फूस से बने घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
बिहार के नवादा जिले में कृष्णा नगर स्थित दलित बस्ती में आगजनी की घटना ने एक बार फिर जातिगत खाई को उजागर कर दिया है। महादलित टोला में करीब 80 झुग्गियां थी, जिसमें आग लगाई गई। जब कि पुलिस ने कहा कि 20 से 21 झोपड़ों में आग लगी थी, जबकी पीड़ित कह रहे हैं कि महादलित टोला में जितने झोपड़े थे सब जल गए हैं। हालांकि ये लड़ाई दलित और सर्वण के बीच नहीं बल्कि दलित और महा दलित के बीच की है, जिसमें मांझी और पासवान जातियां आमने-सामने हैं। खबर है कि नवादा में पासवान बिरादरी के लोगों ने बुधवार देर रात मांझी समाज की बस्ती को आग के हवाले कर दिया। ऐसे में एनडीए के साथ रह रहे जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के बीच भी बयानबाजी के कयास लगाए जा रहे हैं।
गोलीबारी के बाद आग लगाई गई
घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित परिवारों का आरोप है कि उनकी बस्ती में 18 सितंबर की शाम अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया. ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के कारण लोगों में अफरातफरी मच गई. इस दौरान कई घरों को आग लगा दिया गया है. आगजनी में कई मवेशी जलकर मर गए हैं. वहीं कई घरों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.’
बहरहाल पुलिस ने नवादा में हुई घटना का प्रथमदृष्टया कारण भूमि विवाद बताया है। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने 21 घरों को जलने की पुष्टि की है। लोगों का कहना है कि 30 से ज्यादा घर जले हैं। कृष्णानगर टोला खुरी नदी किनारे बसा है। यहां मांझी व रविदास जाति के लोग रहते हैं। रात साढ़े आठ बजे टोले के अधिकतर परिवार बाहर बैठे थे। तभी बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और कुछ घरों में आग लगा दी। पुलिस ने मुख्य आरोपित नंदू पासवान समेत 10 को गिरफ्तार है।