हरियाणा में BJP ने जारी किया मेनिफेस्टो, जानें क्या है 20 सूत्रीय ‘संकल्प पत्र’
BJP Manifesto Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है सियासत गर्म होती जा रही है। चुनावी दंगल में कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. 20 सूत्रीय संकल्प पत्र के नाम से जारी बीजेपी मेनिफेस्टो में कई घोषणाएं कांग्रेस से मिलती-जुलती है. हालांकि, कई ऐसी भी घोषणाएं पार्टी ने की है, जो कांग्रेस से बढ़त लेते हुए दिख रही है.
सेंट्रल मिनिस्टर और भाजपा के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है. इस मेनिफेस्टो में बीजेपी ने कई बड़े वादे किए हैं. बता दें, हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव है और 4 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान होगा.
बीजेपी मेनिफेस्टो में क्या है?
- लाडो लक्षमी योजना के अंतरगत आने वाली सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
- आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 इंडस्ट्रियल शहरों और हर एक शहर में 50 हजार स्थानीय युवाओं को रोज़गार दिया जाएगा.
- चिरायु-आयुष्मान योजना को तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये का फ्री ट्रीटमेंट और 70 साल के ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख का फ्री ट्रीटमेंट
- घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 24 फसलों की खरीद.
- 2 लाख युवाओं को सरारी नौकरी
- अर्बन और रूरल इलाकों में पांच लाख घर
- सरकारी अस्पतालों में फ्री डायलाइसिस
- हर जिले में ओलंपिक गेम नर्सरी
- हर घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर
- पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर और राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना से मासिक वजीफा.
- अव्वल बालिका योजना के तहत गांव के इलाको में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर दिया जाएगा.
- हर एक अग्नीवीर को गारंटी सरकारी नौकरी
- भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ.
- फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं और इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा का शुभारंभ.
- हरियाणा राज्य सरकार मुद्रा योजना के अतिरिक्त, सभी ओबीसी कैटेगरी के उद्यमियों के लिए 25 लाख रुपये तक के कर्ज की गारंटी देगी।
यह भी पढ़ें…
हरियाणा में BJP की दूसरी लिस्ट जारी…फोगाट के खिलाफ ‘कैप्टन’ पर जताया भरोसा
इन मुद्दों के जरिए बीजेपी ने ली बढ़त
* भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार सरकार आने पर लड़कियों को स्कूटी देने का वादा किया है. यह स्कूटी ग्रामीण इलाकों की लड़कियों को दी जाएगी. बीजेपी ने अलग-अलग जातियों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने की भी बात कही है.
* वहीं बीजेपी ने दक्षिण हरियाणा को साधने के लिए अरावली जंगल सफारी पार्क बनाने की घोषणा की है. यह पार्क अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. बीजेपी ने सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी हरियाणवी छात्रों को संपूर्ण छात्रवृति देने की घोषणा की है.
* पार्टी ने संकल्प पत्र में अग्निवीर का भी जिक्र किया है. बीजेपी के मुताबिक हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी जाएगी. वहीं कांग्रेस लंबे वक्त से अग्निवीर स्कीम पर ही सवाल उठा रही है. पार्टी का कहना है कि केंद्र की सत्ता में वे आएगी तो इस स्कीम को खत्म कर देगी.
यह भी पढ़ें…
Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर, बागपत के आश्रम में गुजारेगें दिन…
कांग्रेस और बीजेपी में है सीधी तकरार
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्तूबर को मतदान प्रस्तावित है. चुनाव के केंद्र में तो वैसे 5 पार्टियां है, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. जेजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी पूरे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिशों में जरूर जुटी है.
हरियााणा में सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत होती है. हालिया लोकसभा चुनाव का आंकड़ा देखा जाए तो बीजेपी को विधानसभा की 44, कांग्रेस को 42 और आप को 4 सीटों पर बढ़त मिली थी.
यह भी पढ़ें…
हरियाणा में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 8 लोगों की मौत