‘लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या….’, सलमान के पिता सलीम को महिला ने दी धमकी
Salman Khan News: बॉलीवुड से एक चौंकाने वाली खबर आई है। दबंग खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान किसी अनजान महिला ने बुर्के में आकर धमकी दी है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan news) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। अभी कुछ समय पहले ही सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलीबारी हुई थी. अब कुछ महीनों बाद बुर्का पहने एक महिला ने उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को धमकी दी है। 18 सितंबर जब सलीम खान सुबह सैर के लिए निकले थे। इसी दौरान एक अज्ञात महिला उनके पास आई और धमकी देते हुए बोली कि क्या लॉरेंस ने बिश्नोई को भेजा है? फिलहाल मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
अब सलीम खान को मिली धमकी
रिपोर्टेस के मुताबिक, 18 सितंबर को सलीम खान सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए बैंडस्टैंड एरिया में निकले थे। तभी एक स्कूटी सवार शख्स और बुर्का पहने महिला उनके पास पहुंचते हैं और उनसे कहते हैं कि, “सही से रहो, वरना लॉरेंस को भेजूं क्या?” इससे पहले सलीम खान कुछ समझ पाते तब तक दोनों लोग फरार हो चुके थे। धमकी देने वाली महिला कौन थी, अभी तक यह पता नहीं चल सका है। रिपोर्ट्स के आधार पर कारवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल बांद्रा पुलिस ने सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट सलीम खान के बॉडीगार्ड की ओर से दर्ज करवायी गई है। बांद्रा पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सलीम खान के साथ शरारत कर रहे थे। हमने जांच शुरू की और एक महिला समेत दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। जांच के दौरान उन्होंने हमें बताया कि वे शरारत कर रहे थे।