Arijit Singh ने स्टेज से उठाया जूठा खाना, बोले- माफ करना, ये मेरा मंदिर…
Arijit Singh: मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में लंदन में लाइव परफॉर्म किया। लेकिन अपनी परफॉर्मेंस के दौरान अरिजीत स्टेज की सफाई करते नजर आए। उन्होंने कहा कि ये मेरा मंदिर है, यहां आप खाना नहीं रख सकते।
अरिजीत सिंह इन दिनों इंटरनेशल टूर पर हैं। वह अलग-अलग देशों में जाकर लाइव परफॉर्म कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लंदन में हुए कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अपने जेस्चर से हमेशा फैंस का दिल जीतने वाले सिंगर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह फैन का झूठा खाना मंच से उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं।
अरिजीत सिंह ने की स्टेज की सफाई
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि अरिजीत सिंह ‘ऐ दिल है मुश्किल’ गाना गा रहे हैं। इसी दौरान उनकी नजर स्टेज पर रखे कुछ फूड आइटम पर जाती हैं। जिसके बाद अरिजीत ने तुरंत उसे उठाया और फिर सिक्योरिटी को दे दिया।
इसके बाद उन्होंने फैन की तरफ देखकर हाथ जोड़े और कहा, “ये मेरा मंदिर है और आप यहां पर खाना नहीं रख सकते”। आपको बता दें कि जब फैन ने ऐसी हरकत की, उस दौरान अरिजीत सिंह अपने गाने ‘ए दिल है मुश्किल’ पर परफॉर्म कर रहे थे। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये अपने काम के प्रति रियल भक्ति को दर्शाता है, गॉड ब्लेस यू”।
बता दें, इससे पहले भी अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो अपनी एक रोती हुई फैन को चुप कराते नजर आए थे। अरिजीत स्टेज पर बैठ और गाना गाने लगे थे। उन्होंने अपनी फैन को इशारों में आंसुओं को पोंछने के लिए भी कहा था।