धारावी में अवैध मस्जिद पर मचा घमासान, BMC गाड़ी में तोड़फोड़; इलाके में तनाव
Mumbai News: धारावी में एक मस्जिद के अवैध हिस्से को ढहाने पहुंची बीएमसी की टीम को मुस्लिम समाज ने घेर लिया और लोग नारेबाजी करने लगे। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।
मुंबई के धारावी (Dharavi) में शनिवार को बीएमसी के 90 फीट रोड पर लगभग 25 साल पुरानी मस्जिद के ‘अवैध’ कब्जे को हटाने को लेकर हंगामा हो गया। विरोध कर रहे लोगों ने बीएमसी की टीम पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मुस्लिम समाज के लोग बीती रात से ही सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बाद में पुलिस स्टेशन पर बीएमसी और मुस्लिम समाज के लोगों की बातचीत के बाद मामला शांत हुआ। बीएमसी (BMC) ने अब अवैध कब्जा हटाने के लिए आठ दिन का वक्त दिया है।
क्या है पूरा मामला?
धारावी स्थित इस मस्जिद का नाम ‘महबूब सुबहानि’ है. यह मस्जिद 60 साल से ज्यादा पुरानी है. इस मस्जिद को दो साल पहले नोटिस भेजा गया था. उस समय मामले में किसी भी तरह का हल नहीं निकल पाया था. यह मस्जिद जब बनाई गई थी तब यह ग्राउंड प्लस 2 मंजिल की थी. इस मस्जिद में बारिश का पानी घुस जाता था और इसी वजह से मस्जिद के मरम्मत का काम कराया गया था।
मस्जिद कमिटी ने खुद वक्त मांगा
धारावी के हालात को देखते हुए मुंबई (Mumbai News) के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस धारावी पहुंचे। एसीपी ने हालात की समीक्षा की। इस बीच सांसद वर्षा गायकवाड़ की भी एंट्री हो गई है। मस्जिद के ट्रस्टी और वर्षा गायकवाड़ ने पुलिस के साथ बैठक की है। इस दौरान मस्जिद कमिटी ने खुद वक्त मांगा है। इस पर बीएमसी ने उन्हें 6 दिन का वक्त दिया है। साथ ही ठाकरे गुट के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि मस्जिद, बीएमसी अधिकारियों और धारावी पुलिस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहा है। घनी आबादी वाली कॉलोनी धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है