आतिशी ने दोहराया राजा भरत का इतिहास…केजरीवाल की गद्दी के बगल में लगाईं अपनी कुर्सी
Atishi News: दिल्ली के सीएम ऑफिस में नजारा आज कुछ बदला-बदला सा नज़र आया। मुख्यमंत्री के लिए एक नहीं बल्कि दो कुर्सियां लगी हुई थीं। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (23 सितंबर) को पदभार संभाल लिया। वह आज सुबह करीब 12 बजे सीएम ऑफिस गईं और सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। इस दौरान आतिशी ने CM ऑफिस में एक खाली कुर्सी छोड़ी दी और खुद दूसरी कुर्सी में बैठीं।
आतिशी ने कहा- उन्होंने ये खाली कुर्सी अरविंद केजरीवाल के लिए छोड़ी है। मुझे पूरा भरोसा है फरवरी में चुनाव बाद दिल्ली के लोग केजरीवाल को फिर से इसी कुर्सी पर बिठाएंगे। तब तक ये कुर्सी इसी कमरे में रहेगी और केजरीवाल जी का इंतजार करेगी।
सीएम की कुर्सी केजरीवाल की है: आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी की एक मिसाल कायम की है. पिछले 2 साल से बीजेपी ने केजरीवाल की इमेज को खराब करने की हर मुमकिन कोशिश की है. उन पर झूठे आरोप लगाए, उन्हें पूरे 6 महीने के लिए जेल भेज दिया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, जब तक दिल्ली की जनता उनको ईमानदार नहीं मान लेती वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. इसी के चलते उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता सीएम केजरीवाल को एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएगी.
आतिशी के बयान में श्री राम-भरत का जिक्र…
भरत की तरह 4 महीने शासन चलाउंगी आतिशी ने कहा- आज मैंने दिल्ली के CM का कार्यभार संभाला है। आज मेरे मन में वही व्यथा है जब जब भगवान श्री राम 14 साल के लिए अयोध्या से अयोध्या का शासन संभाला। जिस तरह भरत जी ने 14 साल तक भगवान श्री राम की खड़ाऊ रखकर अयोध्या का शासन संभाला। उसी तरह से आने वाले 4 महीने के लिए मैं दिल्ली सरकार चलाऊंगी।
केजरीवाल के अंदर राम की तरह मर्यादा भगवान श्री राम ने अपने पिताजी द्वारा दिए गए एक वचन को निभाने के लिए 14 साल का वनवास स्वीकार किया। इसीलिए हम भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं। उनकी जिंदगी हम सबके लिए मर्यादा और नैतिकता की एक मिसाल है। बिल्कुल उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने इस देश की राजनीति में मर्यादा और नैतिकता की एक मिसाल कायम की है।
आतिशी का बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला
सीएम का पदभार ग्रहण करने के साथ ही आतिशी (Atishi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजनीति में गरिमा और नैतिकता की मिसाल कायम की है, लेकिन पिछले 2 साल से भाजपा ने केजरीवाल पर कीचड़ उछालने और उनकी छवि बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 6 महीने के लिए जेल में डाला. कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया
21 सितंबर को आतिशी ने ली थीं सीएम पद की शपथ
आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने 21 सितंबर 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जिसके बाद वो दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। शपथ लेने के बाद आतिशी ने सबसे पहले अरविंद केजरीवाल के पैर छुए थे और उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। आतिशी ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे। वो जब तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहेंगी उस वक्त तक वो दिल्ली के विकास और जनता की भलाई के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगी। बता दें कि आतिशी के साथ ही पांच कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। जिसमें गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शामिल हैं।
यह भी पढ़ें…