INDvENG: सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड को झटका, बाहर हुआ ये खिलाडी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का 5 फरवरी (शुक्रवार) से शुरू हो रही है। इस बीच इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है।

मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जैक क्रॉले पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ड्रेसिंग रूम के बाहर फिसलकर गिरने से क्रॉले की कलाई में चोट आई थी।

सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाना हैं और क्रॉले इन दोनों ही मैचों में नहीं खेल सकेंगे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुताबिक क्रॉले ड्रेसिंग रूम से निकलते हुए मार्बल फ्लोर पर फिसलकर गिर पड़े। वहीं इंग्लैंड के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि ओली पोप की टीम में वापसी हो गई है।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पोप को पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे में चोट आई थी, जिसका उन्हें ऑपरेशन भी कराना पड़ा था।

इंग्लैंड इस दौरे पर आने से पहले श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर आया था।

क्रॉले का प्रदर्शन हालांकि श्रीलंका में काफी खराब रहा था। उन्होंने चार पारियों में क्रम से 9,8, 5 और 13 रनों की पारियां खेली थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button