छत्तीसगढ़ में आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 8 की मौत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से कुल 8 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पांच छात्रों और तीन युवकों की जान गई है।

Breaking news: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनंदगांव के जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के एक गांव में बिजली गिरने से स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। बता दें कि यह हादसा सोमानी थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब स्कूली बच्चे लौटने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बता दें कि यह हादसा सोमानी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में उस वक्त हुआ जब स्कूली बच्चे स्कूल से लौटने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में एक छात्र की हालत गंभीर है. राजनंदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है. सभी छह बच्चे 11वीं कक्षा में पढ़ते थे और परीक्षा देकर लौट रहे थे।

राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक वह और राजनांदगांव के जिलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

Back to top button