Jammu-Kashmir: सुबह से ही पोलिंग बूथो पर उमड़ी भीड़, अब तक 10.22 फीसदी हुआ मतदान
Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग आज हो रही है। दूसरे चरण में 25 लाख से अधिक मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी वोटिंग हुई है।
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। राज्य में पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 26 विधानसभा सीटों पर बुधवार (Jammu Kashmir Elections 2024) को मतदान जारी है। जम्मू संभाग के रियासी राजौरी और पुंछ जिले के अलावा घाटी में श्रीनगर और बडगाम जिले की इन 26 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले फेज की 24 सीटों पर 61.38% मतदान को देखते हुए माना जा रहा है कि आज भी अच्छी वोटिंग होगी। पुंछ-हवेली सीट के सभी 190 पोलिग स्टेशन के लिए कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण की वोटिंग से पहले ट्वीट कर पहली बार वोट कर रहे वोटरों को बधाई दी।
जम्मू-कश्मीर में सुबह 9 बजे तक कितनी वोटिंग?
जम्मू कश्मीर 10 साल के बाद हो रहे चुनाव में को लेकर न केवल राजनीतिक पार्टियों बल्कि जनता में उत्साह दिख रहा है. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुबह के 9 बजे तक 10.22% मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने जनता और पोलिंग बूथों कि सुरक्षा के लिए पुख्ता उपाए किए हैं. अभी तक घाटी में किसी भी प्रकार की हिंसा की खबर नहीं है, शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का चुनाव जारी है. पहली बार यह हो रहा है कि 16 देशों के 20 डिप्लोमैट्स श्रीनगर चुनाव देखने के लिए घाटी के दौरे पर हैं. सभी श्रीनगर के साथ-साथ बडगाम में मतदान केंद्रों चुनावी गतिविधियों को देखेंगे. विदेश मंत्रालय की देखरेख में यह यात्रा तय की गई है. इनमें अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि हैं.