हरियाणा में PM Modi की हुंकार, कहा- आरक्षण विरोधी है कांग्रेस का शाही परिवार
Modi Sonipat Rally: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव प्रचार में अब चंद रोज ही रह गए हैं. देश के शीर्ष नेताओं की ओर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को सोनीपत में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘मैं आज जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान है. उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उस पर परिवारवाद को बढ़ाने का आरोप लगाया. अपने संबोधन में पीएम ने किसान, दलित और परिवारवाद का जिक्र किया.
प्रधानमंत्री ने राज्य की प्रगति पर जोर दिया और भाजपा के लिए बढ़ते समर्थन पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग दोनों में शीर्ष राज्यों में अपनी पहचान बना रहा है। औद्योगीकरण का सबसे अधिक लाभ गरीब, किसान और दलितों को मिल रहा है।
आपसी विवाद में हरियाणा होगा बर्बाद: पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित हर राज्य में उनके मुख्यमंत्री झगड़ों में उलझे हुए हैं, उनको जनता की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है। कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम आपस की लड़ाई में बिजी हैं। तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में भी यहीं हाल हैं। इसलिए हरियाणा को भी बहुत सावधान रहना चाहिए।
गलती से भी कांग्रेस आ गई तो अपने झगड़ों में हरियाणा को बर्बाद करके छोड़ेंगे। यहां पर कांग्रेस में जिस तरह झगड़े बढ़ रहे हैं, पूरा हरियाणा देख रहा है। कांग्रेस को वोट देना यानी हरियाणा के विकास को दांव पर लगाना है।
आरक्षण विरोधी है शाही परिवार: PM मोदी
आरक्षण को लेकर कांगेस पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार से जो भी देश का प्रधानमंत्री बना, उसने हमेशा आरक्षण का विरोध ही किया है. आरक्षण का विरोध, आरक्षण से नफरत, यह सब कांग्रेस के डीएनए में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही SC/ST/OBC को भागीदारी से वंचित रखा है. बाबा साहेब अंबेडकर ही वो नेता थे, जिन्होंने दलितों को आरक्षण दिया, वरना OBC की तरह दलितों को भी आरक्षण के लिए कांग्रेस की हार का इंतजार करना पड़ता.
10 साल में बीजेपी सरकार पर नहीं लगे एक भी आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि देश आगे बढ रहा है. अब भारत मेंं निवेश के लिए बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां आ रही हैं. इनके आने से नौजवानों को बहुत फायदा होगा. बीते 3 साल में ही रोजगार बन रहे हैं. भारत में सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार को पालने वाली पार्टी कांग्रेस है. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया है. 10 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो किसानो की जमीनों को छीना जाता था. उन्होंने कर्नाटक के सीएम का जिक्र करते हुए कहा कि इस केस की जांच होनी चाहिए. अगर ये लोग यहां आ गए तो क्या होगा. कांग्रेस जैसी धेखेबाज पार्टी कोई नहीं है. हरियाणा में कांग्रेस को पहचाना जरूरी है. बीजेपी सरकार पर बीते 10 साल में भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नही लगे हैं. हम हरियाणा में ओलंपिक कराने की कोशिश कर रहे हैं. उससे यहां के बच्चों को मदत मिलेगी.
इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, “आज हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. अंत्योदय और गरीबों की सेवा के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो रास्ता दिखाया, वो प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए संकल्प पथ की तरह है. उनकी प्रेरणा से बीजेपी, देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जा रही है, गरीबों का उत्थान कर रही है. मैं श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धा पूर्वक नमन करता हूं.”
धारा 370 वापस लाना चाहती है कांग्रेस- मोदी
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इनके साथियों को जम्मू कश्मीर में शांति पसंद नहीं हैं। कांग्रेस फिर से धारा 370 वापस लाना चाहती है। आतंक और अलगाववाद को फिर से हवा देना चाहती है। ऐसी कांग्रेस को आप हरियाणा के लोग सबक सिखाएंगे, ये मुझे पूरा भरोसा है।
यह भी पढ़ें…