परिणीति-राघव ने खास अंदाज में मनाई पहली वेडिंग एनिवर्सरी, शेयर की रोमांटिक फोटोज

Parineeti Chopra: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी को एक साल हो गया है। बीते मंगलवार 24 सितंबर को कपल की पहली वेडिंग एनिवर्सरी थी। इस मौके पर उन्होंने विदेश में अपने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं।

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) की शादी को एक साल हो गया है। कल 24 सितंबर 2024  को कपल ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी (First wedding anniversary) खास अंदाज में सेलिब्रेट की। इसकी झलकियां आज परिणीति ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा की हैं। इसके साथ परिणीति ने राघव चड्ढा के लिए लव नोट भी लिखा है। परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘हमने कल शांत दिन बिताया, जहां केवल हम दोनों ही थे’।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर मालदीव में राघव के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह के जश्न की कई तस्‍वीरें शेयर की. फोटोज में कपल मालदीव में समुद्र के किनारे कुर्सियों पर आराम करते हुए और सनसेट एंजॉय करते दिख रहे हैं. इन फोटोज के साथ परिणीति चोपड़ा ने पति राघव के लिए एक दिल छू जाने वाला पोस्ट भी शेयर किया है

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘हमने कल शांत दिन बिताया, जहां केवल हम दोनों ही थे। हमने आप सभी के भेजे बधाई संदेशों को पढ़ा, हम आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। रागाई- मुझे नहीं पता कि तुम्हें पाने के लिए मैंने पिछले जन्म में और इस जन्म में क्या किया है’।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

उन्होंने आगे लिखा ‘मेरी शादी एक जेंटलमैन, एक अच्छे दोस्त, सेंसेटिव पार्टनर से हुई है। आप एक ईमानदार इंसान, सबसे अच्छे बेटे, दामाद हैं। आपका देश और काम के प्रति समर्पण मुझे बहुत ही प्रेरित करता है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। हम और पहले क्यों नहीं मिले थे? हैप्पी एनिवर्सरी राघव। हम एक ही हैं’।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

राघव ने भी सालगिरह की बधाई देते हुए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया. वह अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘एक साल हो गया? ऐसा लगता है जैसे कल ही हमने एक-दूसरे से शादी की हो. काश हम पहले मिले होते. तुमने हर दिन को इतना खास बना दिया है, चाहे घर पर बिताए शांत पल हों या दुनिया भर की बड़ी-बड़ी रोमांचक यात्राएं, तुम हमेशा मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही हो. इस साल को इतना यादगार बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. मैं यह देखने के लिए बेताब हूं कि भविष्य में हमारे लिए क्या होगा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ माय लव.

Back to top button