बिहार में जितिया पर्व पर मौत का तांडव, नहाने के दौरान 41 लोगों की मौत…
Bihar News: बिहार में जितिया पर्व के दौरान अलग-अलग नदियों में डूबने से 41 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन के शव नहीं मिले हैं। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। औरंगाबाद, बेगूसराय, पटना और कैमूर जिलों से ये घटनाएं सामने आई हैं।
बुधवार को पूरे देशभर में जितिया व्रत मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने अलग-अलग नदियों में डुबकी भी लगाया। हालांकि बिहार (Bihar News) के लिए बुधवार काफी भारी रहा। जितिया पर्व को लेकर गंगा नदी में स्नान करने गए लोगों में समूचे राज्य में 49 लोग डूब गए, जिसमें से 41 लोगों की मौत हो गई। औरंगाबाद जिले के अलग-अलग जगहों में तालाब में नहाने के दौरान 8 की मौत हो गई, जिसमें दो महिलाएं और 6 बच्ची शामिल हैं। यह घटना जिले के बारुण प्रखंड के इटहट गांव और मदनपुर प्रखंड के कुशा गांव की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।
अलग अलग जगहों की है घटना
बताया गया कि ये सभी लोग जिउतिया पर्व पर पूजा से पहले तालाब में नहाने गए थे. वहीं सारण जिले में भी अपनी मां व अन्य परिजनों के साथ स्नान करने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यह घटनाएं अलग-अलग क्षेत्रों की हैं. वहीं कैमूर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जितिया पर्व पर स्नान के दौरान नदी व तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. एक घटना जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है. वहीं दूसरी घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है, तीसरी घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम दादर की है. चौथी घटना भभुआ प्रखंड के रूपपुर गांव की है।
औरंगाबाद में 7 बच्चों की मौत
इसके पहले औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव में 4 बच्चों और बारुण प्रखंड के इटहट गांव में 3 बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया। सीएम नीतीश ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।
कैमूर जिले में भी जितिया पर्व पर नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ये दुर्घटनाएं अलग-अलग थानों के अंतर्गत हुईं। सबसे पहले, सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव में 10 साल के रोहन बिंद की तालाब में डूबने से मौत हो गई। कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में भी एक और हादसा हुआ। यहां 10 वर्षीय सत्यम कुमार खरवार दुर्गावती नदी में नहाते समय डूब गए। वह अपने परिवार के साथ नदी में नहाने गए थे। तीसरी घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में भी 8 वर्षीय अनमोल गुप्ता की छठ घाट तालाब में डूबने से मौत हो गई।