MCD में होने वाले चुनाव से AAP ने बनाई दूरी, सिसौदिया बोलें- बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या
MCD Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति की एक खाली सीट के लिए देश की राजधानी में जमकर सियासत हो रही है. इस बीच दक्षिण कोरिया दौरे पर गए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की एक चिट्ठी के बाद विवाद और बढ़ गया, जिसमें उन्होंने एमसीडी आयुक्त से कहा कि निगम की स्थायी समिति की एक रिक्त सीट पर चुनाव शुक्रवार को कराया जाए. आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया का कहना है कि 18वें सदस्य के चुनाव की इतनी जल्दी क्या है?
आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चुनाव का बायकॉट करने का ऐलान किया है. शुक्रवार सुबह, मेयर शेली ओबेरॉय और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उपराज्यपाल वीके सक्सेना को आड़े हाथों लिया.
बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या: AAP
एमसीडी की स्थायी समिति के चुनाव को लेकर विवाद पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘भाजपा लोकतंत्र, संविधान और भारत की आत्मा की हत्या करने के लिए हर रोज काम कर रही है. वे कल देर रात तक एमसीडी की स्थायी समिति के चुनाव कराने की कोशिश कर रहे थे. मेयर (शैली ओबेरॉय) ने अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए चुनाव की अगली तारीख तय कर दी. हालांकि, एलजी ने कमिश्नर को रात 10 बजे तक चुनाव कराने का निर्देश दिया, बाद में इसे स्थगित कर दिया गया. हालांकि, अब वे आज दोपहर 1 बजे तक चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं. यह क्या साजिश है? कुछ तो जरूर है.’
MCD में होने वाले चुनाव से AAP ने बनाई दूरी
आम आदमी पार्टी (AAP) आज दिल्ली नगर निगम (MCD) में होने वाले स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगी. मेयर शेली ओबेरॉय ने कहा कि आज होने वाला चुनाव असंवैधानिक और अवैध है. मेयर ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. मेयर ने कहा कि वह 5 अक्टूबर को ही चुनाव कराएंगी. अगर आज चुनाव होते हैं तो पार्टी कोर्ट जाने पर विचार करेगी.
भाजपा के LG साहब द्वारा ग़ैर-क़ानूनी और ग़ैर-संवैधानिक तरीक़े से MCD Standing Committee के चुनाव करवाने की कोशिश पर Important Press Conference | LIVE https://t.co/ZcvdU0Nc9J
— AAP (@AamAadmiParty) September 27, 2024
एलजी के निर्देश पर काम कर रहे हैं कमिश्नर
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘एमसीडी कमिश्नर ने आदेश दिया है कि एमसीडी के अतिरिक्त कमिश्नर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के पीठासीन अधिकारी होंगे. एमसीडी कमिश्नर एलजी के निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं और एलजी भाजपा के निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं. नौकरशाह एमसीडी के निर्वाचित सदस्यों की बैठक कैसे आयोजित कर सकता है? कोई सचिव स्तर का नौकरशाह संसदीय बैठक की अध्यक्षता कर सकता है?’
यह भी पढ़ें…