500 की नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर… व्यापारी को लगा 1.90 करोड़ का चूना
Fake Currency with Anupam Kher Picture: सोशल मीडिया पर एक अजीब सी घटना की खबर वायरल हो रही है। जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। गुजरात में अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां कुछ ठग 1 करोड़ 90 लाख रुपये कीमत का 2100 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए.
इन ठगों ने जो रुपये ज्वेलर्स को दिये वे नकली थे, जिनपर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का फोटा छपा हुआ था. ज्वेलर्स ने ये नोट देख माथा पकड़ लिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला?
सराफा व्यापारी मेहुल ठक्कर से कुछ लोगों ने उनसे 2100 ग्राम सोना खरीदने की इच्छा जताई. साथ ही उनसे ये रिक्वेस्ट की, वो ये सोना अहमदाबाद की एक जगह नवरंगपुरा में डिलीवर कर दें. मेहुल मान गए. उन्होंने अपने एक कर्मचारी भरत जोशी के हाथों सोना पहुंचाया.
सोना दो लोगों को डिलीवर किया गया, और बदले में एक प्लास्टिक बैग उन लोगों ने दिया. आरोपियों ने कहा कि इस बैग में 1.3 करोड़ रुपए हैं. चूंकि सोना 1.6 करोड़ का था. इसलिए आरोपियों ने बचे हुए 30 लाख रुपए पास की एक दुकान से लाकर देने की बात कही. ठक्कर का कर्मचारी इंतजार करता रह गया, आरोपी भाग गए. बाद में पता चला उस बैग में भी जाली नोट हैं. इस पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर छपे हैं.
ऐसे पकड़े गए नकली नोट
दोनों लोगों ने बड़ी चुतराई के साथ उस सुनार से समाल खरीदा और पूरा पेमेंट 500 के नोटों से करने की कोशिश की। जिसके बाद उस सुनाम को शक हुआ, वह नोट काफी अजीब लग रहे थे। फिर ध्यान से देखने पर पता चला की इन नोटों पर महात्मा गांधी के बजाय, दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फोटो लगी हुई है।
अनुपम खेर भी रह गए दंग
खुद बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी इस वायरल वीडियो को देख कर हैरान रह गए. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो???? कुछ भी हो सकता है!”
नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रिसोल बैंक ऑफ इंडिया तो लिखा है, साथ ही नोट के बंडल पर SBI का जो कागज लगा है, वो भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नहीं बल्कि Start Bank of India का नाम छपा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फ्रॉड के प्लानिंग लंबी है और गहराई से की गई है.
यूजर्स ने दी चौंकने वाली प्रतिक्रिया
इस खबर से हर कोई हैरान है। कॉमेडियन संकेत भोसले ने भी अनुपम खेर के पोस्ट पर चौंकने वाली प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘गुजरात में आपका स्वागत है’। एक ने कहा, ‘बधाई हो सर।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बस 19-20 का फर्क है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ मैं यह खबर देखकर हंसूं या व्यापारी भाई के लिए रोऊं… समझ नहीं आ रहा’। एक यूजर ने लिखा, ‘छा गए आप तो’।
यह भी पढ़ें…