IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ, 7 विकेट से दर्ज की जीत
IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने करिश्माई अंदाज में जीत लिया है। भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया।
भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। यह जीत किसी करिश्माई जीत से कम नहीं रही, क्योंकि मैच के शुरुआती तीन दिन खराब रोशनी और बारिश के चलते प्रभावित रहे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से मात दी। दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़े। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट सीरीज में कुल 11 विकेट चटकाए।
भारत ने बांग्लादेशी बॉलिंग को किया तहस-नहस
इसके बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए आई तो उसने बांग्लादेशी बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया. भारत ने 8 से भी ज्यादा के रन रेट से 285/9 का स्कोर खड़ा किया. यशस्वी जायसवाल ने 72, केएल राहुल ने 63, विराट कोहली ने 47, शुभमन गिल ने 39 और रोहित शर्मा ने 23 रन बनाए. तेजी से रन बनाने का यह फायदा हुआ कि भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका जल्द ही दे दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में सात विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया को 95 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली 29 रन और ऋषभ पंत चार रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा आठ रन, शुभमन गिल छह रन और यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर आउट हुए। विराट और यशस्वी के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई।