जल्द लॉन्च होगी Adani Enterprises की QIP, 1.3 अरब डॉलर जुटाने का है प्लान
Adani Enterprises QIP: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज अगले सप्ताह की शुरुआत में अपने शेयर बेचने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों से ये जानकारी मिली है. कंपनी ने इससे पहले भी बाजार से रकम जुटाने की कोशिश की थी हालांकि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के असर की वजह से ये योजना पूरी नहीं हो सकी. सोर्सेज का कहना है कि अदाणी एंटरप्राइजेज एक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के माध्यम से लगभग 1.3 अरब डॉलर जुटाने का प्लान कर रही है। उम्मीद है कि क्यूआईपी 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले सप्ताह की शुरुआत में लॉन्च हो जाएगा।
पता चला है कि इक्विटी इश्यू में कई घरेलू संस्थागत निवेशकों की गहरी दिलचस्पी है। अदाणी एंटरप्राइजेज को इंस्टीट्यूशंस को शेयर बिक्री सहित विभिन्न तरीकों से 166 अरब रुपये (2 अरब डॉलर) जुटाने के लिए मई में बोर्ड की मंजूरी मिली थी।
अदाणी समूह के लिए माइलस्टोन साबित होगा यह QIP
बताया जा रहा है कि अडानी ग्रुप के लिए यह QIP एक और बड़ा माइलस्टोन साबित होगा। अगस्त में आए एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीआईसीआई सेक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज फाइनेंशियल ग्रुप इंक और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड शेयर बिक्री में अडानी समूह की मदद कर रहे हैं।
मई में अडानी एनर्जी सॉलूशन्स जुटा चुकी है 1 अरब डॉलर
मिली जानकारी के अनुसार इस शेयर बिक्री योजना को लेकर कई घरेलू इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर के बीच मजबूत रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. मई के महीने में ही अदाणी एंटरप्राइजेस के बोर्ड ने अलग अलग तरीकों से 16600 करोड़ रुपये यानि 2 अरब डॉलर जुटाने को मंजूरी दी थी. इसमें इंस्टीट्यूशंस को शेयरों की बिक्री भी शामिल थी. फिलहाल योजना की शुरुआत को लेकर आई इस खबर पर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं सूत्र ने कहा कि अभी शेयर बिक्री के इस प्रस्ताव पर चर्चा जारी है और शेयर बिक्री उसके साइज और वक्त में बदलाव भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें…
- रिटायरमेंट के मूड में गौतम अडानी! जानें, किसके हाथ में होगा अरबों का साम्राज्य?
- Stock Market Crash: शेयर बाजार में मचा हाहाकार, एक झटके में 5 लाख करोड़ हुए स्वाहा
- iPhone 16 खरीदने के लिए क्रेजी हुए फैंस, Store के बाहर लगी लंबी कतारें
(डिस्क्लेमर: लाइव न्यू इंडिया पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)